उत्तराखंड: घास लेने गई महिला को गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

टिहरी जिले में गुलदार ने घास काट रही एक महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला बुरी तरह घायल हो गई।

Share

उत्तराखंड में गुलदार आतंक का पर्याय बन चुका है। आए दिन गढ़वाल से कुमाऊं तक गुलदार के हमले की खबरें सामने आ जाती है। Tehri Woman Injured Tiger Attak इस बीच टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में घास काटने गई एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला काे सीएचसी चाैंड में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बाैराड़ी रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के बोन्साडी गांव की महिला मीना देवी 50 वर्ष अपनी सहेली के साथ खेत में घास काटने गई थी। तभी अचानक जंगल की तरफ से एक गुलदार मीना देवी पर झपट पड़ा।

गुलदार मीना देवी को जंगल की तरफ घसीटते हुए ले जा रहा था. तभी उनकी सहेली ने शोर मचाया। जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। शोर सुनकर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। वहीं, गुलदार के हमले में मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को आनन-फानन में लंबगांव अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। फिलहाल, औतार सिंह तोपवाल राजकीय अस्पताल बौराड़ी में महिला का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला के शरीर में गुलदार के नाखून से गहरे गांव हुए हैं।