हल्द्वानी। नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-14 जिला लीग में सोमवार को हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन ने अपने मैच जीते।
पहले मैच में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाए। गोविंद ने 58, देवानन्द जोशी ने 39 रनों के योगदान दिया। एसआरएस की टीम 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। हिमालयन के लिए हर्ष पांडे ने चार विकेट चटकाए। दूसरे मैच में हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। नीरज पनेरू ने 94 रन, अनिरुद्ध तिवारी ने 38 रनों की पारी खेली। रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 24.5 ओवर में 139 रन ही बना सकी। रोहन बिष्ट के 62 भी जीत के लिए फायदेमंद नहीं हो सके। इस मौके पर भाजपा नेता गजराज बिष्ट, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, जिला क्रिकेट एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, मनोज पंत, किशन अनेरिया, त्रिवेणी ग्याल, पुष्कर मेहरा, नमिता पाठक, मनोज तिवारी मौजूद रहे।