छह विधानसभा सीटों वाले नैनीताल जिले में महिलाएं दो कदम आगे रही हैं। जिले में 65.07 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। जबकि महिलाओं का वोट प्रतिशत 67.09 रहा। जिले की पांच सीटों पर महिलाएं अधिक संख्या में घरों से निकलकर वोट देने पहुंचीं। सिर्फ हल्द्वानी सीट पर पुरुषों ने महिलाओं से आगे रहकर पुराने आंकड़ों को बदल दिया। पिछले दो चुनावों में सभी छह सीटों पर महिला मतदाताओं का दबदबा देखने को मिला है। ऐसे में इस बार भी महिलाओं का वोट प्रत्याशियों को विधानसभा भेजने में अहम रोल निभाएग
नैनीताल जिला निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को मतदान की तस्वीर साफ कर दी। जिले में कुल 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले दो चुनावों की अपेक्षा इस बार कम मतदान हुआ। पूर्व सीएम हरीश रावत वाली लालकुआं सीट पर सर्वाधिक 72.25 प्रतिशत वोट पड़े। महिलाओं व पुरुषों के बीच सर्वाधिक अंतर कालाढूंगी सीट पर देखने को मिला। यहां पुरुषों की अपेक्षा 3.16 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने विधायक चुनने के लिए वोट दिया। हल्द्वानी सीट पर सम्मान बचाने में सफल रहे पुरुषों का मतदान प्रतिशत 0.45 अधिक रहा। सबसे कम मतदान वाली नैनीताल सीट पर भी महिलाओं का मतदान 2.98 प्रतिशत अधिक रहा।
महिला व पुरुष आधार पर मतदान का प्रतिशत
सीट पुरुष महिला
लालकुआं 44453 (70.72) 42525 (73.92)
भीमताल 34979 (64.52) 30519 (65.75)
नैनीताल 31138 (53.52) 29261 (56.50)
हल्द्वानी 51884 (65.64) 47167 (65.19)
कालाढूंगी 58045 (66.27) 58433 (69.53)
रामनगर 42838 (68.19) 41137 (69.67)
जिला 263337 (65.07) 249042 (67.09)
विधानसभा सीट के आधार पर मतदान
सीट मतदाता मतदान प्रतिशत
लालकुआं 120392 86978 72.25
भीमताल 100634 65498 65.09
नैनीताल 109970 60399 54.92
हल्द्वानी 151396 99051 65.43
कालाढूंगी 171639 116478 67.8
रामनगर 121868 83997 68.91
जिला 775899 512379 66.04
अंतिम वक्त पर आठ ने बदला मन
जिले में आठ लोगों ने ईवीएम का बटन दबाने से ठीक पहले मतदान से इन्कार कर दिया। पीठासीन अधिकारियों ने वोट स्वीकृत करा दिया। दस्तावेज में पूरी प्रक्रिया होने के बाद मतदान कक्ष में जाने से पहले मतदाताओं ने वोट न देने की बात कही। हल्द्वानी में पांच, लालकुआं में दो, रामनगर में एक ने वोट देने से मना किया।
17 नामों पर दोबारा पड़े वोट
कुछ मतदाताओं ने ऐसी भी शिकायत की कि उनका वोट किसी और ने डाल दिया है। ऐसे लोगों ने टेंडर वोट डाला। बाद में मिलान के बाद असल वोट को गिना जाएगा। रामनगर में सात, कालाढूंगी में पांच, हल्द्वानी में चार, लालकुआं में एक मतदाता ने टेंडर वोट डाला।