Uttarkashi: यमुना नदी में गिरा पिकअप वाहन, हादसे में तीन लोगों की मौत

यमुनोत्री हाईवे पर विकासनगर से उत्तरकाशी के मोरी समान ले जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में गिर गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब उत्तरकाशी जिले से हादसे की खबर आ रही है। यह पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में गिर गया। Pickup Vehicle Fell Into Yamuna इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था, तभी हादसा हो गया। हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा की पुलिस ने वाहन से छिटक कर खाई में पड़े शवों को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया है। पिकअप वाहन में सवार वाहन चालक नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष, परवीन जैन पुत्र चमन लाल उम्र 45 वर्ष, अजय शाह पुत्र बरगीनाथ उम्र 30 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों लोग जीवनगढ़ विकासनगर के रहने वाले थे। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत ने बताया कि तीनों लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हुई है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।