प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऋषिकेश एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने 35 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड से मेरा रिश्ता मर्म और कर्म का है। इस दौरान जनसेवा के 20 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने पीएम पद पर पहुंचने की कभी कल्पना नहीं की थी। उन्होंने कहा कि हमने मांग बढ़ने पर एक दिन में मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन 10 गुना से ज्यादा बढ़ाया है। हमने एक लैब से 3 हजार टेस्टिंग लैब का सफर तय किया है। हम मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को बारीकी से देख रही है। जल्द ही हम 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका देने के आंकड़े को छू लेंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकार जनता के पास जा रही है। फौजियों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमने उनकी 40 साल पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा किया है। सरकार फौजी भाइयों के हितों को लेकर गंभीर है।
हमारी सरकार फौजी हितों को लेकर गंभीर है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार, हर फौजी, हर पूर्व फौजी के हितों को लेकर भी पूरी गंभीरता से काम कर रही है। ये हमारी ही सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके अपने फौजी भाइयों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की। जब हमारे सुरक्षा बलों के पास आधुनिक तकनीक होती है, तो वे हमारे विरोधियों का सामना करने के लिए बेहतर ढंग से सुसज्जित होते हैं। खराब मौसम वाले क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक उनकी बेहतर मदद करती है। हमारी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में जो आत्मनिर्भर अभियान शुरू किया है, वह हमारे सशस्त्र बलों को और मजबूत करेगा।