सख्त पहरे में 18 दिसंबर को होगी उत्तराखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा, कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह

Share

Uttarakhand Police Recruitment: आगामी 18 दिसंबर को होने वाली उत्तराखंड पुलिस की भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बारे में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने जानकारी दी। हर संदिग्ध के साथ ही कोचिंग सेंटरों पर भी निगाह रखी जा रही है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के निर्देशों पर इस परीक्षा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। परीक्षा के सफल आयोजन को संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी और अग्निशामक (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा उत्तराखंड राज्य के 13 जनपदों के 413 परीक्षा केंद्रों में दिनांक 18 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि उक्त लिखित परीक्षा हेतु औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर अपने ई-प्रवेश-पत्र के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य लाएं। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर, प्रोग्रामेबल/नॉन-प्रोग्रामेबल कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घडियां (एनालॉग घड़ियों सहित) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक / संचार उपकरणों / मास्क ले जाना प्रतिबंधित है।