उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। मानसून के अंतिम दौर में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से नुकसान हुआ है। Debris Chamoli Simli Market पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर भूस्खलन से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बंद है। चमोली में लगातार हो रही बारिश से सिमली बाजार के कई घर मलबे की चपेट में आ गए। वहीं मार्केट में मलबा घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से जगह-जगह हाईवे बाधित हो गया है, जिससे लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं सिमली मार्केट में एक कार और एक स्कूटी मलबे में दब गई।
बारिश से यहां जोसा और टोटा गदेरे उफान पर आ गए। रात्रि के ढाई बजे अचानक उफनाए गदेरों से आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जब तक लोग संभलते तब तक यहां नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभा चौहान सहित आस पास के सात से अधिक मकानों को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान लोग सामान उठाकर अपने घरों से बाहर भागे। लेकिन नरेंद्र सिंह बिष्ट के मकान में किराए पर रह रहा कैलाश चमोली मकान में फंस गया। हालांकि कैलाश चमोली के बच्चे, पत्नी और भतीजा बाहर आ गए थे। बाद में आस पास के लोगों ने मकान का पिछला दरवाजा तोड़ कैलाश को बाहर निकाला।