उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के मामलों ने लगातार सरकार की साख गिराई है, जिस पर लगाम लगाने को लेकर अब सीएम धामी सख्त नजर आ रहे हैं। Bajpur Registrar Kanungo Bribe Take सीएम धामी अब भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है। इस बीच विजिलेंस ने उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार किया है। रजिस्ट्रार कानूनगो रजिस्टर में नाम चढ़ाने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था। जिसे आज 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। टीम ने आरोपी को आज तहसील बाजपुर से 3500 रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। विजिलेंस निदेशक डा. वी. मुरूगेशन की ओर से आम जनता से अपील की गई कि घूस लेना और देना आपराधिक कृत्य है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी काम करने के बदले में रिश्वत की मांग करता है तो हेल्पलाइन नंबर 1064 पर विजिलेंस को शिकायत करें।