हरक सिंह रावत का बड़ा बयान उत्तराखंड मानसून की आपदा से जूझ रहा, हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड को भी आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया जाए। Harak Singh Rawat Big statment केंद्र सरकार से की मांग। श्रम मंत्री रहते हुए पीएम आवास के लिए 10 किस्तों में जियो जारी किया। लेकिन गरीबों के फ्लैट बनने के बजाय वहां कोठियां खड़ी हो गई 4,5 सौ करोड़ का घोटाला है। गरीबों के घरों के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला।