उत्तराखंड STF ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, 8 ऑटोमैटिक पिस्टल्स के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Share

उत्तराखंड एसटीएफ ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ ऑटोमैटिक पिस्टल और एक मैगजीन के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी रुद्रपुर के बागवाला क्षेत्र का रहने वाला रजत सिंह है, जो पूर्व में भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। Weapons recovered in Rudrapur एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को असम से गिरफ्तार किया गया। तफ्तीश में पता चला कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के ज़रिए मध्यप्रदेश से हथियार मंगवा रहा था। एसटीएफ के मुताबिक पंचायत चुनावों के दौरान हथियारों की संभावित सप्लाई को देखते हुए पूरे प्रदेश में सघन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक इसी नेटवर्क से जुड़े 15 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। आरोपी रजत सिंह के पास से 32 बोर की दो पिस्टल, 30 बोर की तीन पिस्टल और तीन मैगजीन बरामद की गई हैं। एसटीएफ की टीमें अभी भी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। तलाशी के दौरान आरोपी से 8 ऑटोमैटिक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खजान सिहं पुत्र गुरूचरण सिहं निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर बताया। आरोपी ने बताया वह पूर्व में लूट तथा अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है। वह अपने साथियों के साथ पिछले कुछ वर्षो से बहरानपुर, मध्यप्रदेश से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है उससे हथियार ले कर आता है।