उत्तराखंड: बर्फ-बारिश के लिए अभी करना होगा इंतजार, पहाड़ी इलाकों माइनस में पहुंचा तापमान

Spread the love

आज नवंबर का महीना खत्म हो जाएगा। रविवार से दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा। चौंकाने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में इस बार अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है। हालांकि ठंड कड़ाके की पड़ रही है। Uttarakhand Weather Update 30 Nov देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा नहीं है। यही कारण है कि पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान साफ रहेगा। हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने लगी है। बदरीनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस समय बदरीनाथ धाम का अधिकतम तापमान 6° सेल्सियस है। न्यूनतम तापमान मानइस में पहुंच चुका है। केदारनाथ धाम का अधिकतम तापमान आज 7° डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान बदरीनाथ धाम से भी 2 डिग्री सेल्सियस कम यानी -6° सेल्सियस रहा।

दून समेत समूचे उत्तराखंड में आने वाले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना हे। इस दौरान रात का तापमान तेजी से गिरने की संभावना है। एक दिसंबर से रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है। दिन में चटख धूप खिलने से दिन और रात के तापमान में अंतर अपेक्षाकृत ज्यादा रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरा दौरान मैदानी क्षेत्र हरिद्वार, उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं कुहरा छाये रहने की संभावना है। मौसम मेहरबान रहा और पहाड़ बर्फ से लकदक हुए तो ओली में स्कीइंग की कालाबाजियों का पर्यटक और उत्तराखंडवासी लुत्फ उठा सकेंगे। 29 जनवरी से दो फरवरी तक हिम क्रीड़ा केंद्र औली में प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम की तैयारियों तेज हो गई है। हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के आधार पर ही शीतकालीन खेलों को लेकर फाइनल सिड्यूल तय किया जाएगा।