पीएम मोदी से बोलीं महिलाएं, आपकी वजह से गांव में पानी पहुंचा, अब पर्यटक भी पहुंच रहे

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गांधी जयंती पर देश की पांच ग्राम सभाओं के लोगों से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जल जीवन मिशन योजना को लेकर संवाद किया। पीएम मोदी ने गांव की पानी समिति के साथ भी संवाद किया। मसूरी के निकट गांव क्यारकुली के ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से पीएम मोदी ने संवाद किया।

वर्चुअल संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भट्टा क्यारकुली गांव की ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से करीब 5 मिनट 13 सेकंड जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के बारे में वार्ता कर जानकारी ली। जल जीवन मिशन से पूर्व की स्थिति पर भी वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से जल जीवन मिशन के बाद गांव में संचालित हो रहे होम स्टे और गांव में आने वाले पर्यटकों के बारे में जाना। कौशल्या रावत ने प्रधानमंत्री को बताया कि जलजीवन मिशन से बाद से गांव में पेयजल की अच्छी व्यवस्था हो गयी है। हर घर में नल लगे हैं और पानी भी आ रहा है। इस योजना के बाद से स्थानीय लोगों ने गांव में होम स्टे खोल दिये हैं। पर्यटकों ने अब गांव का रुख करना शुरू कर दिया है। गांव में 35 होमस्टे खुल चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने पूछा कि होमस्टे तो खुल गए हैं तो क्या वहां पर पर्यटक आ रहे हैं, अगर आ रहे हैं तो कहां-कहां से आ रहे हैं। इसके जवाब में ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री को बताया कि यहां पर दिल्ली, गुजरात, पंजाब के साथ ही अन्य शहरों से पर्यटक आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कहावत है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आ रही है, लेकिन आज पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आ रही है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्र में होम स्टे खुलने के बाद पर्यटन बढ़ाने से पलायन पर भी रोक लगेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राम क्यारकुली में हुए कोविड टीकाकरण को लेकर भी जानकारी ली। ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में शतप्रतिशत टीकाकरण हो गया है।