उत्तराखंड: शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली पुलिस ने गोपेश्वर में एक निजी विद्यालय के शिक्षक को एक नाबालिग छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Share

नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है। शिक्षक पर बच्ची को गलत तरीके से चुने और अश्लील बातें करने के आरोप थे। Minor Molestation Allegation पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा मामले की शिकायत की गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक इेवेंद्र चन्द्रवाल को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार सोमवार को नाबालिग के पिता मामले की तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल ने गलत तरीके से छूने की कोशिश की है।

साथ ही आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील बातें भी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शिखा तेग्रवाल द्वारा की जा रही है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को देर सायं ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।