उधम सिंह नगर जिले में एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जहां खटीमा के प्रतापपुर इलाके में बाइक और निजी स्कूल बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। School Bus Bike Collision Khatima जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में तीनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर नंबर सात, थाना क्षेत्र नानकमत्ता निवासी देवेंद्र सिंह (24) पुत्र उमेश सिंह, राजेश सिंह (26) पुत्र दर्शन सिंह और राजेश सिंह (34) पुत्र पंचम सिंह शुक्रवार शाम करीब सवा चार बजे झनकट से बाइक में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे। बाइक देवेंद्र चला रहा था। तभी गुरुद्वारा फार्म के पास नानकमत्ता से बच्चों को घर छोड़ने आ रही एक निजी स्कूल की बस से उनकी बाइक भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तीनों को खटीमा उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से तीनों के परिवारों में कोहराम मच गया।