चट्टानों का सीना चीर कर बाहर आए मजदूर… 17 दिन बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
400 घंटे बाद सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकाला गया… देखते ही लोग रो पड़े
सुरंग से सभी 41 मजदूर सीएम धामी के चेहरे पर आयी मुस्कुराहट… धामी बोले- धैर्य, परिश्रम और आस्था की जीत हुई
चट्टानों का सीना चीरकर आखिरकार बाहर मजदूर आ ही गए… 17 दिन से सुरंग के अंदर और सुरंग के बाहर की जीतोड़ मेहनत का परिणाम मिला… ना सिर्फ ये मजदूर बल्कि उन्हें निकालने में लगे सबके चेहरे पर एक अलग ही तरह की मुस्कुराहट है… एक अलग ही तरह का विश्वास है….17 दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर जीत की खुशी दिखाई दी है… जैसे ही टनल में पाइप आर पार हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉनिटर के माध्यम से सारी प्रक्रिया देख रहे थे… जैसे ही पाइप टनल के आर पार हुआ मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर सबका अभिवादन किया मुख्यमंत्री की खुशी तस्वीरों में देखते ही बनती है…
उत्तररकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में 17वें दिन बड़ी सफलता टीम को मिली है… 400 घंटे के बाद 28 नवंबर की रात करीब साढ़े सात बजे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई… जब रात 8 बजे के करीब पहले श्रमिक को 400 घंटे बाद बाहर निकाला गया तो खुशी की लहर दौड़ गई। कुछ लोग रोने लगे। हालांकि श्रमिकों का वीडियो देखिए। इतनी मुश्किलों को सहने के बाद भी उनके चेहर पर खुशी थी। यह उनका फौलादी हौसला और जज्बा ही था…अब 41 में से 41 मजदूरों को सुरंग के अंदर से बाहर निकाला गया… सुरंग से बाहर आए पहले मजदूर का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर उसका हाल पूछा… सीएम धामी के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे… जिसके दम परसुरंग से बाहर आए पहले मजदूर को तैनात ऐंबुलेंस के जरिये निकटवर्ती चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया… जहां जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है…
आपको बता दें जो पहला मजदूर सुरंग से बाहर आया… उससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बात भी की थी… धामी ने मजदूरों के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये धैर्य, परिश्रम और आस्था की जीत हुई है…सूत्रों ने कहा कि सभी मजदूरों का स्वास्थ्य ठीक है…इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, ‘ सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है… अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है…इससे पहले एक अन्य ट्वीट में पुष्कर सिंह धामी ने लिखा था कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है… शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा…