Uttarakhand Weather: चढ़ने लगा पारा, मैदान में पारा पहुंचा 30 पार

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में शुष्क मौसम के बीच तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है। जो कि सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। ऐसे में चटख धूप में चुभने वाली गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। जिससे सुबह और शाम के तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अंतर आ सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।

पिछले तीन दिन में मौसम के बदले मिजाज के चलते जहां हल्की बूंदाबांदी से तापमान में कमी आई थी, वहीं अब गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबि, राजधानी दून में सीजन में पहली बार बृहस्पतिवार को पारा 30.2 डिग्री पर पहुंच गया। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं, रात में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की वर्षा के भी आसार हैं।