Uttarakhand Weather: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 7 जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल

Spread the love

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भीषण गर्मी से आज राहत मिल सकती है। Uttarakhand Weather 19 June मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेश भर में बारिश-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में तेज बारिश का अनुमान है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली चमकने और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान भी जारी किया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के कुछ इलाकों में झक्कड़ के साथ ही गर्जन और बिजली चमकने की चेतावनी है। अल्मोड़ा जिले के लिए भी ऐसा ही अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए भी बिजली चमकने, बादलों की गर्जना और तेज झक्कड़ चलने का अनुमान लगाया गया है।

प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के लिए प्री-मानसून की बारिश का होना बहुत जरूरी है, लेकिन इस सीजन में एक दो दिन को छोड़ बारिश न होने से रिकॉर्डतोड़ गर्मी दर्ज की गई। लेकिन 19 जून को होने वाली बारिश गर्मी से राहत दिलाने के साथ तापमान को भी कम करने का काम करेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्री-मानसून की बारिश में देरी होने से इस बार गर्म हवाओं ने ज्यादा दिन तक झुलसाया। प्रदेश भर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने से कुछ इलाकों में पेड़ गिर सकते हैं। तेज बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। इसके अलावा बारिश होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।