उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। बारिश के चलते सड़के जलमग्न नजर आयी तो वहीं पहाड़ों में भूस्खलन, मलबा गिरने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। Uttarakhand Weather News मौसम विज्ञान केंद्र ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलने की अपील की है। आज राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। पहले मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। बाद में मौसम में हुए हल्के परिवर्तन के चलते इसे येलो अलर्ट में बदल दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बिशनपुर, नेताला में मलबा व पत्थर आने के कारण बाधित है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है। एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कोटद्वार सहित पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार मध्य रात्रि से रुक रुक कर बारिश जारी है। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्गा देवी के समीप बाधित हो गया है। हालाकि, राजमार्ग विभाग की तरफ से मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। देहरादून नगर निगम वार्डों में नालियों की सफाई नहीं कर सका है। बरसात होने पर पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है। कौलागढ़ वार्ड के प्रेमपुरमाफी में जलभराव की समस्या हो रही है। थोड़ी सी बारिश में पूरी गली तालाब में तब्दील हो जाती है।