उत्तराखंड: सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में गिरी युवती, गंभीर रूप से घायल..हायर सेंटर रेफर

हरिद्वार जिले में सेल्फी लेने के दौरान लड़की का पैर फिसल गया और वह 70 फीट से ज्यादा गहरी घाटी में गिर गई। गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Share

पहाड़ों पर लापरवाह बनकर सेल्फी लेना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। अक्सर बड़ी घटनाओं के तौर पर इसका जिक्र होता रहता है। Woman Fell From The Hill उत्तराखंड आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग कई बार लापरवाही से पहाड़ों और उफनती लहरों के बीच सेल्फी लेते दिखाई देते हैं। इस बीच मां मनसा देवी मंदिर के पास पहाड़ी पर सेल्फी लेते हुए महिला पहाड़ी से 70 फीट नीचे आ गिरी। गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर से एक परिवार मनसा देवी मंदिर घूमने आया था।

इस दौरान एक 28 वर्षीय महिला मनसा देवी की पहाड़ी पर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेते वक्त अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह 70 मीटर ऊंची पहाड़ी से नीचे गिर गई। सड़क पर महिला के गिरते ही अन्य यात्रियों ने शोर मचाया, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच किसी ने हरिद्वार पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और चेतककर्मी सौरभ नौटियाल तुरंत घटनास्थल पहुंचे और महिला को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है।