उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर हरिद्वार जिले से आ रही है। Roorkee Road Accident रुड़की के लक्सर में अपने ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को रायसी में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के लक्सर क्षेत्र के दरगाहपुर गांव के निवासी प्रवेश पुत्र बाबूराम बीते शुक्रवार की रात 8:00 बजे अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर कर लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक रायसी गांव के पास पहुंची तो इस दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही आसपास के लोगों ने यह घटना घटित होती देखी तो उन्होंने तुरंत प्रवेश के फोन से परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण मृतक के शव को लेकर आर्थिक सहायता दिए जाने तक बाबत रोड पर धरने में बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि रायसी लक्सर मार्ग पर दिन भर अवैध खनन से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ते रहते हैं लेकिन पुलिस इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करती। उन्होंने तहसीलदार से आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जिस पर तहसीलदार ने परिजनों और ग्रामीणों को प्रस्ताव शासन को भेजने का आश्वासन दिया है। वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस को सौंप दिया।