उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट बंद होने के बाद अब सरकार शीतकालीन यात्रा को नए रूप में बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। Chardham Winter Yatra 2025 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम ने शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। निगम ने अपने विभिन्न होटलों की आवासीय दरों में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है। निगम के अंतर्गत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में स्थित होटलों में यह छूट दी जाएगी। शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान इन जिलों में श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक रहता है। जीएमवीएन का यह फैसला मुख्यमंत्री के उस विजन को बल देता है, जिसके तहत प्रदेश में बारहों महीने तीर्थाटन और पर्यटन को सक्रिय रखने का लक्ष्य रखा गया है।
शीतकालीन चार धाम यात्रा के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले के खरसाली गांव में यमुनोत्री धाम की पूजा, भागीरथी के निकट बसे मुखवा गांव में गंगोत्री धाम की पूजा-अर्चना की जाती है। इसी प्रकार रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदार की शीतकालीन पूजा-अर्चना की जाती है। चमोली के ज्योर्तिमठ के नृसिंह मंदिर में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी की पूजा होती है व पाण्डूकेश्वर स्थित मंदिर में बदरीनाथ जी की पूजा-अर्चना की जाती है। गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड की ओर से पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को उनके आगमन व चारधाम यात्रा के भ्रमण के समय आवास व भोजन की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के पूजा स्थलों में आने वाले यात्रियों को उक्त जिलों में निगम के होटलों की वर्तमान आवासीय दरों में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।