Uttarakhand’s forests will have to undergo ‘fire test’, forest department has geared up 

Share

फायर सीजन शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में वनाग्नि यानी फॉरेस्ट फायर के नियंत्रण को लेकर वन विभाग ने अपनी कमर कसे हुए है। Forest fire in Uttarakhand इस बात को लेकर वन विभाग के मुखिया डॉ. धनंजय मोहन ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार वनाग्नि के मामले बहुत कम सामने आये हैं और जितनी भी छुटपुट घटनाएं हो रही हैं। उनका तुरंत निवारण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस बार इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम के माध्यम से वनाग्नि पर नियंत्रण कर रहे हैं और आने वाले वर्षों के लिए भी यह नवाचार कारगर साबित होंगे।