फायर सीजन शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में वनाग्नि यानी फॉरेस्ट फायर के नियंत्रण को लेकर वन विभाग ने अपनी कमर कसे हुए है। Forest fire in Uttarakhand इस बात को लेकर वन विभाग के मुखिया डॉ. धनंजय मोहन ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार वनाग्नि के मामले बहुत कम सामने आये हैं और जितनी भी छुटपुट घटनाएं हो रही हैं। उनका तुरंत निवारण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस बार इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सिस्टम के माध्यम से वनाग्नि पर नियंत्रण कर रहे हैं और आने वाले वर्षों के लिए भी यह नवाचार कारगर साबित होंगे।