MDDA’s rapid sealing of illegal multi-storey buildings in Rishikesh, six buildings sealed

Share

ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सख्ती शुरू कर दी है। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश के बाद प्राधिकरण की पांच टीमों ने  ऋषिकेश क्षेत्र में छह अनाधिकृत निर्माणों को सील किया है। action on illegal construction in rishikesh ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माणों पर प्राधिकरण ने सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। VC MDDA बंशीधर तिवारी के अनुसार अभियान अतिक्रमण क़ो सीज करने तक नहीं रुकेगा। एमडीडीए की इस कार्रवाई से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिना दबाव में आए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अवैध निर्माण के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माण की प्रवृत्ति को समाप्त किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि नक्शा पास कराकर ही निर्माण शुरू किया जाए। अब किसी भी दशा में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।