51 साल के IPS अफसर ने विदेशी धरती पर दिखाया जौहर, उत्तराखंड के आईपीएस अमित सिन्हा ने उठाया 465 KG वजन

1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने 51 साल की आयु में विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में 465 किलोग्राम वजन उठाया है। यह कारनामा करने वाले अमित सिन्हा उत्तराखंड के पहले एथलीट हैं।

Share

उत्तराखंड केडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने 51 साल की आयु में विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में 465 किलोग्राम वजन उठाया। हालांकि, वे पदक लेने से चूक गए, लेकिन उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत का गौरव बढ़ाया है। इतना ही नहीं विश्व मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले वे उत्तराखंड के पहले एथलीट हैं। अमित कुमार सिन्हा की इस उपलब्धि पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई दी है। 51 साल की उम्र में शरीर को कैसे बेहतर रखा जाता है और किस तरह से युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अमित सिन्हा इसका जीता जागता उदाहरण है। गौर हो विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मंगोलिया में आयोजित हो रही है।

अमित सिंह साल 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उत्तराखंड के युवा पुलिसकर्मियों के लिए भी वो एक आइडल हैं। मौजूदा समय में आईपीएस अमित सिन्हा उत्तराखंड पुलिस में दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक पद पर तैनात हैं। इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं। अमित सिन्हा के मुताबिक उन्होने पावरलिफ्टिंग अपने कॉलेज के दौरान शुरु की थी जब वे आईआईटी रुडकी में पढाई कर रहे थे। तब भी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में पदक जितते रहे थे। उत्तराखंड के हर जिले में उन्होंने बतौर पुलिस अधिकारी काम किया है। बता दें कि आईपीएस अमित सिन्हा यह कारनामा पहली बार नहीं कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने नेशनल लेवल पर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन कर गोल्ड मेडल जीता था।