उत्तराखंड शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, उत्तरकाशी का शिक्षक तनुज शर्मा निलंबित, एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार

Share

देहरादून: उत्तराखंड के यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट आ रहा है। मामले में शिक्षक विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया। नेटवाड जीआईसी में तैनात तनुज को दो रोज पहले इसटीएफ ने साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया है। गढ़वाल मंडल के अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने निलंबन के आदेश जारी किए।

तनुज शर्मा उत्तरकाशी के मोरी इंटरमीडिएट कॉलेज में तैनात था। गढ़वाल मंडल के अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानाचार्य ने तनुज की गिरफ्तारी के बाबत रिपोर्ट दी थी। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त पाये जाने पर उसे जेल भेजा गया है। लिहाजा उसे तत्काल प्रभाव से सेवाओं से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन की अवधि में उसे प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि, अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी।

बता दे, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भी अरेस्ट कर लिया था। एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह लगातार एसटीएफ की रडार पर था। आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया था और फिर हिमाचल भागने की फिराक में था। एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर अरेस्ट कर किया था।