उत्तरकाशी टनल हादसे का पांचवां द‍िन, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा, CM ने की समीक्षा बैठक

उत्तरकाशी टनल हादसे में आज पांचवे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

Share

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे को 96 घंटे का समय बीत चुका है। Uttarakhand Tunnel Accident सुरंग के भीतर 40 ज़िंदगियां फंसी हुई हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकालने की कोशिशों में अब तक सफलता नहीं मिली है। मंगलवार को लगाई गई ऑगर मशीन के कामयाब न होने के बाद नई दिल्ली से हरक्यूलिस विमान से नई मशीन मंगवाई गई है। बुधवार को वायुसेना के तीन हरक्यूलिस विमानों से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर मशीन के पार्ट्स उतारे गए। जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सिलक्यारा पहुंचाया गया है। रेस्क्यू अभियान में अब थल और वायु सेना दोनों की मदद ली जा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि इन मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए हम सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री पिछले पांच दिनों से सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सिलक्यारा उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे व्यक्तियों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए नई मशीनें लाई गई हैं। इन मशीनों से पांच से 10 मीटर तक की ड्रिलिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ये मशीन हर घंटे पांच से 10 मीटर ड्रिल करती है। ऐसे में उम्मीद है कि अंदर फंसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। सुरंग में झारखंड, यूपी, बिहार समेत अन्य राज्यों के मजदूर फंसे हैं। जिन्हें बाहर निकालने के लिए अब दूसरे राज्यों की टीमें पहुंच रही हैं। यूपी और झारखंड की टीमें लगातार उत्तरकाशी प्रशासन से संपर्क में है। साथ ही अंदर फंसे मजदूरों से कुशलता भी पूछी है।