Valley of Flowers: इस दिन पर्यटकों के लिए बंद होगी ‘फूलों की घाटी’, इस साल 19 हजार लोगों ने किया दीदार

Spread the love

उत्तराखंड के चमोली जनपद की उच्च हिमालयी भ्यूडार घाटी में स्थित खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान फूलों की घाटी को बंद होने में अभी 15 दिन और बचे हैं। Valley of Flowers Uttarakahnd ऐसे में अगर आपने अभी तक फूलों की घाटी की सैर नहीं की है, तो आप फौरन प्लान बना सकते हैं। फूलों की घाटी में आप हजारों किस्म के रंग और बिरंगे फूलों के दीदार कर सकते हैं। अभी तक फूलों की घाटी में 19 हजार से ज्यादा टूरिस्टों ने विजिट किया है। फूलों की घाटी विश्व धरोहर स्थल में शामिल है और इस साल यह 31 अक्तूबर को बंद हो जाएगी। इसके बाद कोई भी सैलानी फूलों की घाटी में प्रवेश नहीं कर पायेगा। पिछले साल अभी तक 13161 टूरिस्ट ही फूलों की घाटी में आए थे जिसमें 401 विदेशी पर्यटक शामिल थे। जबकि इस साल अभी तक 19 हजार से ज्यादा टूरिस्टों ने फूलों की घाटी के दीदार किये हैं। टूरिस्टों के लिए फूलों की घाटी हर साल एक जून को खुलती है और फिर 31 अक्तूबर को बंद होती है। फूलों की घाटी गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में है। इसे विश्व धरोहर भी घोषित किया गया है। यहां आपको फूलों की 500 से ज्यादा प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी।