उत्तराखंड: होली खेलने के बाद गंगा नहाने जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलटा, 11 साल के मासूम की मौत

हरिद्वार जिले में होली खेलने के बाद गंगा स्नान के लिए जा रहे ग्रामीणों का वाहन पलट गया, जिससे एक 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई।

Share

देश के सभी हिस्सों में शनिवार को हर्ष और उल्लास के साथ होली खेली गई। इसी बीच उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां होली खेलने के बाद गंगा नहाने जा रहे लोगों से भरा वाहन पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। Haridwar Accident इस हादसे में एक 11 साल के बालक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में दिनभर होली खेलने के बाद मेघराज अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए मैक्स वाहन में रवाना हुआ था। रास्ते में वाहन का संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में सचिन कुमार के 11 साल के बेटे देव की मौत हो गई। जबकि, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश और रविंद्र का 13 साल का बेटा आदि व सोनू उर्फ आशीष घायल है। जिला अस्पताल से भूमेश और आदि को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक देव के घर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज में हरसंभव मदद की मांग की है।