Video: 5 people trapped in Vikasnagar Aasan river were rescued by SDRF and police

Share

विकासनगर पुलिस को जुड़ली आदूवाला में आसन नदी में 02 व्यक्तियों तथा कुंजा ग्रांट आसन नदी के बीच टापू में 03 व्यक्तियों के फॅसे होने की सूचना प्राप्त हुई, 5 people trapped in Vikasnagar Aasan river प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल विकासनगर पुलिस SDRF व फायर सर्विस डाकपत्थर को सूचित कर मौके पर रवाना हुई तथा मौके पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में विकासनगर पुलिस, SDRF तथा फायर सर्विस की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए आसान नदी के तेज बहाव के बीच फॅसे पांचों व्यक्तियो का सकुशल रेसक्यू कर टापू से बाहर निकाला गया। पूछताछ में सभी व्यक्तियों द्वारा पशु चारा लेने नदी के बीच जाना तथा अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी के बीच फसना बताया गया। मौके पर रेस्क्यू किए गए सभी व्यक्तियों को बरसात के दृष्टिगत नदी के बीच में न जाने की हिदायत दी गयी।