Video: Alert for Harshil and Dharali

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी के धराली में लगातार लापता लोगों की तलाश हो रही है। Alert for Harshil and Dharali वहीं, बारिश रेस्क्यू ऑपरेशन में रोड़ा का रहा है। राहत बचाव कार्य में बारिश बाधा बनी, जिसके चलते काम रोकना पड़ा। हर्षिल और बगोरी गांव के बीच बहने वाली जालंधरी गाड तेज बारिश के कारण उफान पर बहने के कारण सेना ने नदी के आसपास क्षेत्र को खाली करवाया है। वहां पर बने एसडीआरएफ के कैंप ओर लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है।