Video: Cloud burst again at Suki Top near Harshil in Uttarkashi

Share

धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बह गए। इस बीच एक ओर बादल फटने की घटना उत्तरकाशी से आ रही है। Cloud burst at Suki Top जहां सुक्की टॉप के अपोजिट स्थित अवाना क्षेत्र में बादल फटने की एक और घटना सामने आई है। सुक्खी टॉप के सामने बह रही भेला गाड़ में तेज बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल सेना और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।