Almora Chaman Verma viral video: अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरतअंगेज स्टंट कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले मासी, अल्मोड़ा (Almora) निवासी चमन वर्मा (Chaman Verma) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए है। हवा में कलाबाजी, तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन के शरीर में मानो बिजली सी फुर्ती है। सोशल मीडिया पर 20 वर्षीय चमन वर्मा को इतना सपोर्ट मिला कि बीते दिन मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने बधाई देते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएम धामी ने कहा चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा चमन ने सीमित संसाधनों से अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री से मुकालत कर चमन वर्मा काफी खुश नजर आए।
बता दे, (Almora Chaman Verma) चमन वर्मा अल्मोड़ा जिले के ग्राम पंचायत कनौणी का तोक भटोली निवासी है। 20 वर्षीय चमन द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। चमन का बचपन से सेना में भर्ती होने का सपना था, फिलहाल उनका सेना भर्ती का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन हवा में कलाबाजी, तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन को सोशल मीडिया पर अलग पहचान मिल गई। अब वह जिमनास्टिक में भविष्य बनाना चाहते हैं। चमन अच्छी तरह जानते हैं। अच्छा ट्रेनर और प्रोत्साहन मिल जाए तो चमन जैसे युवा क्या-क्या नहीं कर सकते। बता दे चमन को यह स्टंट करते हुए 8 महीने हो चुके हैं। उन्होंने बिना किसी ट्रेनिंग के इस कला को सीखा है। पहाड़ के इस युवा होनहार के लिए सोशल मीडिया में लोग दुवाएं भी दे रहे हैं और ऐसे युवाओं को दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा बता रहे हैं।