केदारनाथ धाम में क्रिकेट खेल रहे हैं श्रद्धालु का Viral Video

Spread the love

हमारे देश का एक ऐसा स्थान जो न केवल हिमालय की ऊंचाइयों पर बसा है, बल्कि श्रद्धा और आस्था की बुलंदियों का भी प्रतीक है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचते हैं। People playing cricket in Kedarnath अब केदारनाथ धाम से जुड़ी एक वीडियो सामने आई है, जिससे न सिर्फ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं। केदारनाथ धाम के निकट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ केदारनाथ मंदिर के समीप क्रिकेट खेल रहे हैं। करीब 18 सेकेंड के वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं भी आते जाते दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी आक्रोशित दिखाई दे रहे है। लोगों का कहना है कि केदारनाथ धाम को लोगों ने पिकनिक स्पॉट बना दिया है। अब इस मामले में हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों ने केदारनाथ धाम में क्रिकेट खेलने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।