वीरेंद्र सेमवाल ने सरसंघ चालक मोहन भागवत को भेंट की हैंडलूम से बनी कालीन | Uttarakhand News

Share

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में बुनकरों को प्रशिक्षण दे रहे दीन दयाल उपाध्‍याय बुनकर केंद्र के प्रशिक्षण प्रमुख वीरेंद्र दत्‍त सेमवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। उन्‍होंने हैंडलूम से बनी कालीन उन्‍हें भेंट। मोहन भागवत ने बुनकर केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता वीरेंद्र दत्‍त सेमवाल ने बताया क‍ि संस्‍था द्वारा उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में बुनकरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले दिनों मथुरा के परखम में सर संघचालक मोहन भागवत ने बुनकर केंद्र का लोकार्पण किया था। वीरेंद्र दत्‍त सेमवाल ने उनसे मुलाकात की। सेमवाल ने बताया क‍ि उनके प्रक्रम का लक्ष्‍य हैंडलूम को बढ़ावा देना है। पावरलूम तो जगह-जगह लगाए जा रहे हैं लेकिन हैंडलूम से अधिक रोजगार सृजन होगा। इसके साथ ही प्रश‍िक्षित कारीगर भी बनेंगे। गांवों में रहने वाले लोगों को उनके घर के आसपास ही काम मिल सकेगा। उन्‍होंने कहा कि संघ लगातार इस प्रकार के प्रक्रमों को बढ़ावा दे रहा है।