केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशियों ने डाला वोट

केदारनाथ उपचुनाव सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने भणज पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वहीं भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने सारी गांव में अपना मतदान किया।

Share

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से ही मतदान जारी है। तीन घंटे में 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 17.69% रहा है। Kedarnath Assembly By Election 2024 पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त ठंड होने की वजह से सुबह सुबह कम मतदान होने का दावा किया जा रहा है। मौसम साफ होने के कारण अनुमान है कि कुल मतदान प्रतिशत ठीक रहेगा। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी वोट डाला। इस सीट पर कुल 90875 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 45956 महिला मतदाता प्रत्याशी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के बाद कुल 6 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा।

केदारनाथ सीट पर उपचुनाव सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष कांग्रेस दोनों के लिए अहम है। 23 नवंबर को इस सीट पर मतगणना होगी। दिवंगत भाजपा विधायक शैलारानी रावत की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। केदारनाथ विधानसभा को दो जोनल एवं 27 सेक्टर में बांटा गया है। कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांग बूथ समेत बुजुर्ग, युवा और यूनिक बूथ तैयार किए गए हैं। केदारनाथ उपचुनाव में वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस बल तैनात है। साथ ही जिन स्थानों में वन क्षेत्र हैं, वहां स्थानीय वन रेंजर भी तैनात किए गए हैं।