उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम छह बजे तक 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो कि पिछले चुनावों की तुलना में काफी कम बताया जा रहा है। Kedarnath By Election Voting हालांकि भाजपा,कांग्रेस मतदान को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं और अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन कम मतदान किसके पक्ष में रहेगा। इसको लेकर अभी से गुणा भाग और समीकरणों पर माथापच्ची शुरू हो गई है। अंदरखाने भाजपा,कांग्रेस सभी की धड़कनें तेज हो गई है। 23 नवंबर को मतगणना होगा। केदारनाथ से 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। रुद्रप्रयाग जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ वोटिंग संपन्न हो गयी है।
केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 90 हजार 875 मतदाता थे। इनमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 28 हजार 329 महिला और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले। सौरभ गहरवार ने बताया कि विधानसभा सीट के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव और वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी पुरुष मतदाता वोट देने में पीछे रह गए।