उत्तराखंड में देर रात मौसम का मिजाज बदल गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। Uttarakhand Weather Today 17 April इसके चलते पहाड़ी इलाकों में ठंड का अहसास होने के साथ मैदानों में गर्मी से राहत मिलेगी। आज 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है तो कल से तीन दिन तक सभी जिलों में बारिश होगी। ऐसे में लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा गया है। आज उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल के छह और कुमाऊं मंडल के पांच जिलों में बारिश होगी। शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी जिसका सिलसिला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। 21 अप्रैल से मौसम थोड़ा राहत देगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं जबकि राज्य के शेष जिलों का मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश से प्रदेश का तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज राजधानी देहरादून में मुख्यतः आसमान साफ होने से लेकर कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र वर्षा और ओलावृष्टि की चेतावनी है।