मौसम अपडेट: आने वाले दिनों में कुछ ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम का हाल, सर्द हवाओं से बढ़ी कंपकपी

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं।

Share

उत्तराखंड अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। Uttarakhand weather Update 17 Nov बीते दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में हुई हल्की बर्फबारी के कारण तापमान में जरूर गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम ठंड भी बढ़ गई है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम के मिजाज में किसी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। पहाड़ी इलाकों में शाम ढलते ही पारा तेजी से नीचे गिर रहा है, जिससे रात को ठिठुरन महसूस की जा रही है। ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों पारा सामान्य से तीन-चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल अगले कुछ दिन प्रदेश में वर्षा के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शुष्क मौसम के कारण ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है। वहीं, डॉक्टरों ने इस मौसम में खासकर अस्थमा के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। डॉक्टरों की मानें तो इस मौसम में विशेषकर अस्थमा के मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह और शाम की ठंड का असर दमा, ब्लड प्रेशर के मरीजों पर पड़ सकता है।