उत्तराखंड में मौसम का कहर! आज फिर बारिश और बर्फबारी के आसार

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने आज पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। Uttarakhand Weather News Today मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक हरिद्वार और हरिद्वार के आसपास के मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां  का मौसम पूरी तरह शुष्क रहने वाला है। आसान शब्दों में कहें तो पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी के कारण हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने वाली है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से मैदानी क्षेत्र के तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के ज्यादा आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो चार फरवरी तक प्रदेशभर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा। हालांकि पांच फरवरी से मौसम शुष्क होगा और ठंड से राहत मिलेगी। बीते दिनों उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों में बारिश और बर्फबारी हुई। जिसके बाद हिल स्टेशनों में खूबसूरत नजारा बना हुआ है। सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं और यहां स्वर्ग जैसी अनुभूति मिल रही है। भारी बर्फबारी के बाद हिल स्टेशन बर्फ की चादर से ढ़क गई है और पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं।