उत्तराखंड: बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश, तेज हवाओं का अनुमान

Share

Uttrakhand weather update: उत्तराखंड के मैदानी जिले भीषण तपिश में झुलस रहे हैं इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी तापमान तेजी से बढ़ा है। अब तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग के साथ ही कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले पांच दिन बारिश की संभावना जताई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत गंगोत्री, यमुनोत्री में सोमवार, मंगलवार को हल्की बारिश, तेज हवाओं का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय जिलों को छोड़कर राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का मौसम बने रहने के आसार हैं। 11 मई को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 मई के बाद ताजा पश्चिमी विक्षोभ का अनुमान लगाया है। 11 को मौसम शुष्क रहने के बाद 12, 13 को फिर से बारिश में तेजी रहेगी। वही मैदानी इलाकों में दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश के कारण चारधाम में यात्रियों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।