Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मानसून ने अभी दस्तक तो नहीं दी, लेकिन प्री-मानसून और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी क्षेत्र में रविवार से 15 जून तक वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम बदलने के बाद प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत सात जनपदों के लिए नारंगी अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार से 15 जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र वर्षा, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और कहीं-कहीं 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
उन्होंने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल जनपदों में मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए नारंगी अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व 40 से 50 किलोमीटर तेज हवाएं चलने का अंदेशा है। ऐसे क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा ऐसे मौसम में पेड़ गिरने और रास्ते बंद होने की घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने बताया हल्की से मध्यम बारिश के बीच आंधी तूफान हेल स्काई, थंडर स्ट्रॉम और लाइटनिंग वाला मौसम हानिकारक रह सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे मौसम में लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें। थंडर स्टॉर्म के समय लोग आवाजाही ना करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रुक जाए, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।