उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की संभावना; निचले क्षेत्रों में पड़ेगा पाला

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 नवंबर यानी सोमवार को उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

Share

उत्तराखंड में बीते लंबे समय से मौसम शुष्क बना हुआ है। मानसून की विदाई के बाद से बारिश न होने से फिलहाल ठंड का ज्यादा एहसास नहीं हो रहा है। Uttarakhand Weather Today हालात ये हैं कि नवंबर में भी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में पंखें की जरुरत पड़ रही है। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बादल मंडरा रहे हैं, जिससे ठंड में इजाफा हो रहा है। हल्की हवाएं चलने से सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, नवंबर महीने का पहला हफ्ता शुष्क मौसम से जूझने वाला है। उत्तराखंड में आगामी 5 नवंबर तक मौसम की बेरुखी देखने को मिल सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 4 नवंबर यानी सोमवार को उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ हिस्सों में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है जबकि अन्य जिलों का मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा।