हरक सिंह रावत का बड़बोला बयान, रात के 2-2 बजे तक मेरे दरवाजे के बाहर खड़े रहे पुष्कर धामी

धामी पर सवाल पूछने पर हरक ने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है। वह रात दो-दो बजे तक हमारे दरवाजे पर खड़ा रहता था। मैं सच बता रहा हूं। उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात को दो-दो बजे तक उनके घर के बाहर खड़े रहे हैं।

Share

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी चल रही है। इस बीच हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के चुनाव-प्रचार के लिए पहुंचे थे। Harak Singh Rawat Statement अगस्त्यमुनि में हरक सिंह रावत ने जनसभा को भी सम्बोधित किया था। इस दौरान पत्रकारों ने उनके खिलाफ चल रही ईडी जांच को लेकर सवाल किया, जिसका हरक सिंह रावत ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। साथ ही उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर तंज कसा। हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में सबसे पहले सीबीआई प्रकरण जैनी प्रकरण में हरक का नाम। सबसे पहले ईडी की जांच हो रही तो हरक सिंह का नाम। यानि की हरक सिंह कुछ है। उन्होंने कहा कि एक सिपाई के लड़के ने हिंदुस्तान के सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को हिलाकर रखा हुआ है। ईडी जांच को लेकर हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरे निमंत्रण पर ईडी वाले मेरे घर आए थे।

उस समय मैंने कहा कि हुजूर, बड़ी देर कर दी तुमने आते-आते, मैं तो छह महीने से इंतजार कर रहा था। मैंने यहां कोई सामान थोड़ी रखा है। उसको तो पहले ही रफा-दफा कर दिया गया है। हरक ने आगे कहा कि ईडी वालों ने सवाल किया कि सामान कहां रखा है? मैंने कहा, ढूंढो, तुम्हारा काम है ढूंढ़ना। मीडिया के धाकड़ धामी पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है। वह रात दो-दो बजे तक हमारे दरवाजे पर खड़ा रहता था। मैं सच बता रहा हूं। उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात को दो-दो बजे तक उनके घर के बाहर खड़े रहे हैं। हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं 27 साल के उम्र में मंत्री बन गया था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को छोड़कर कोई ऐसा नेता, मुख्यमंत्री नहीं है, जो हरक सिंह के दरवाजे पर खड़ा ना हुआ हो। हरक सिंह रावत केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं। इस बीच हरक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।