उत्तराखंड में आज करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।

Share

उत्तराखण्ड में आज मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का अंदेशा जताया है। Rain And Snowfall In Uttarakhand मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों का मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो गई है लेकिन फिर भी मौसम में नमी नहीं हो पाई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।

इन दिनों जहां एक ओर पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ सकती है। रविवार के तापमान की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री के इजाफे के साथ 24.5 और न्यूनतम तापमान दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 7.2 डिग्री रहा।