उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम में बदलाव जारी है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र और हरिद्वार में बुधवार दोपहर बाद मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई। Monsoon Entry In Uttarakhand उत्तराखंड में अगले दो हफ्तों के भीतर मानसून दस्तक दे देगा। हालांकि, सामान्य तौर पर करीब 20 जून तक मानसून उत्तराखंड पहुंचता है, लेकिन इस बार देश में 8 दिन पहले दाखिल होने वाले मानसून का उत्तराखंड में भी पहले ही स्वागत किया जा सकेगा। खास बात यह है कि इस बार मानसून के ज्यादा समय तक रहने की संभावनाओं के बीच पिछले सालों के मुकाबले अधिक बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य पहाड़ी जिलों में तेज गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
उत्तराखंड के लिए मानसून सीजन बेहद चुनौती पूर्ण रहता है। इस दौरान न केवल पर्वतीय क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं कई दुखदाई सूचनाएं लाती हैं बल्कि चारधाम यात्रा और पर्यटकों के लिहाज से भी यह समय काफी सचेत रहने वाला होता है। इस बार मानसून तय समय से पहले आ रहा है इसलिए जिला प्रशासन से लेकर सरकार के स्तर पर तैयारी को पहले ही पूरा करने की चुनौती है। खासतौर पर इसलिए भी क्योंकि इस बार ज्यादा बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि आज भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। हरिद्वार और उधमसिंहनगर में गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।