मसूरी में गहरी खाई में गिरी पर्यटको की कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Share

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर मसूरी से आ रही है। Car Fell Into A Ditch In Mussoorie मसूरी में देर रात गलोगी पावर हाउस के समीप देहरादून आ रही कार खाई में गिर गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है। गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रात्रि 1 बजे से सुबह तक जारी रहा। सीओ मसूरी मनोज असवाल ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने कार से छलांग लगाकर जान बचाई, जिसने पुलिस को घटना की सूचना दी। कार में सवार अन्य दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। अंशुमान ने बताया कि हम लोग देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आए थे, वापस जाते हुए गलोगी पावर हाउस के पास कार्य नियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मृतक के नाम सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष और कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा निवासी सेवक आश्रम रोड देहरादून है।