प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले पिटाई, पंचायत में प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में भरा सिंदूर

Share

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रेम विवाह का एक बड़ा मजेदार मामला सामने आया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में एक लड़का-लड़की दोनों एक दूसरे के प्यार करते हैं।लंबे समय से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिन लड़की प्रेमी से शादी करने की मांग को लेकर उससे घर पहुंच गई, जिस पर युवक के घरवालों ने नाराजगी जताई और उसके प्रेमी तथा एक अन्य युवक के साथ युवती को उसके घर छोड़ने के लिए भेज दिया। प्रेमी युवक जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो युवती के स्वजन ने उसे तथा उसके साथी युवक को पकड़कर धुनाई कर डाली और उन्हें बैठा लिया। प्रेमी युवक का साथी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंचा तथा स्वजन को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद प्रेमी के परिजनों गांव के कुछ जिम्मेदार लोगों को लेकर लड़की के घर पहुंचे। खुलासादोनों के प्रेम प्रंसग को लेकर गांव में पंचायत हुई। पंचायत ने दोनों पक्षों के लोगों की राय जानने के बाद युवक युवती को शादी की इजाजत दे दी। भरी पंचायत में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली। युवती ने पंचायत में साफ तौर पर कहा कि अगर उसके पति को किसी ने कोई नुकसान पहुंचाया तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच बाकायदा राजीनामा लिखा गया। इसके बाद युवती प्रेमी युवक के साथ पंचायत से ही ससुराल के लिये विदा हो गई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस युवती की पंचायत में शादी कराई गई है, वह नाबालिग है। दूसरी ओर लक्सर कोतवाली के एसएसआइ मनोज गैरोला का कहना है कि पुलिस को मामले की कोई जानकारी नहीं है।