राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में मजेदार मामला सामने आया है। Fake IPS officer arrested in Dehradun Police कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से काल आया। जिसने अपने आपको आईपीएस अधिकारी बताकर पांवटा साहिब हिमाचल की ओर से 5-6 डंपर प्रतिबंधित खनन सामग्री धुली बजरी भिजवाने को कहा। हालांकि चौकी प्रभारी को व्यक्ति पर कुछ संदेह हुआ, उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था, उसका आईडी चेक कराई तो वो किसी और के नाम की निकली। इसी के आधार पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर देहरादून स्थित कैनाल रोड से फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस को एक कार भी बरामद हुई, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया। आरोपी के पास से पुलिस को दो मोबाइल मिले, जिसमें से एक मोबाइल का इस्तेमाल वो फर्जी आईपीएस अधिकारी के तौर पर करता था और उसी नंबर से लोगों को गलत काम के लिए कॉल किया करता था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान तारिक अनवर मूल निवासी ग्राम व थाना फेनारा, जिला ईस्ट चंपारण, बिहार हाल निवासी मकान नंबर 209/16 शाहीनबाग दिल्ली के रूप में बताई। आरोपी दिल्ली में गारमेंट्स व हैंडीक्राफ्ट का कारोबार करता है।