उत्तराखंड में कब होगी झमाझम बारिश? प्री-मानसून की बारिश को तरसे लोग

उत्तराखंड को अब बारिश के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही प्रदेश में झमाझम बारिश होने वाली है।

Share

सूरज के तेवर नरम होने की बजाए गर्म होते जा रहे हैं। मई की तरह जून में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। उत्तराखंड में पहाड़ हो या मैदान चारों तरफ दिन में आसमान से आग बरस रही है। Today Weather Update in Uttarakhand हालांकि अब जल्द ही लोगों को हीटवेव के राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की माने तो 18 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून का शावर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों की बात करें तो अभी प्रदेशभर में 53.7 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 16.9 एमएम बारिश ही हुई है, जो कि सामान्य बारिश से 68 फीसदी कम है। इसमें से हरिद्वार जिले में तो न के बराबर सिर्फ 0.2 एमएम बारिश हुई। जबकि, देहरादून में 17 एमएम बारिश हुई। उधर शनिवार को भी दून का अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने के आसार हैं। वैसे 18 जून के बाद प्रदेश का मौसम अच्छा हो जाएगा. क्योंकि 18 और 19 जून को प्रदेसभर में प्री मानसून बारिश की वजह से हीटवेव से राहत मिलेगी, जिससे तापमान में भी कमी आएगी।