विकास के काम पर सवाल ! | Pithoragarh | Uttarakhand News | Bishan Singh Chuphal | Viral Video

Share

जी हां दोस्तो जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाने वाला काम मिसाल बनता है और कभी काम को लेकर जब विधायक जी और नेता की गंभीरता नहीं दिखाता तो फिर कार्यकर्ता ही करते हैं। BJP MLAs clash with each other in Uttarakhand सवाल, केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में बीजेपी विधायक से कार्यकर्ता उलझ जाते हैं। तीखी नोकझोंक और क्या मिला जवाब क्यों नहीं हुआ काम, दोस्तो क्यों विकास कार्यों पर जवाब मांगने पर भड़के विधायक, कार्यकर्ता से हुई बहस सोशल मीडिया पर वायरल। अब तो सवाल अपनों के साथ ही जनता भी करने लग गई है। दोस्तो डीडीहाट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने उत्तराखंड की सियासत में हलचल मचा दी है। मंच पर मौजूद थे केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल और तभी एक बीजेपी के ही कार्यकर्ता ने पूछ लिया ऐसा सवाल — जिससे मंच का माहौल ही बदल गया। 30 साल की उपलब्धियों पर सवाल, और फिर जो हुआ, वो कैमरे में क़ैद हो गया। दोस्तो बहस, तकरार और टकराव, सब कुछ पार्टी के अंदर ही, तो आखिर कार्यकर्ता ने ऐसा क्या पूछ लिया जो विधायक चुफाल को नागवार गुज़रा?क्यों मंच पर खिंच गई संगठन और सत्ता के बीच लकीर? और क्या यह वीडियो बीजेपी के भीतर गहराते मतभेदों की ओर इशारा करता है? सब बताउंगा आपको एक एक कर।

दोस्तो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के डीडीहाट से बीजेपी विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक बिशन सिंह चुफाल एक व्यक्ति के साथ गरमागरम बहस करते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये विवाद विकास के मुद्दे पर है। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा भी मौजूद थे, लेकिन चुप रहे, केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा भी वीडियो में नजर आ रहे हैं और उनके सामने ही बहस हो रही है। ये वीडियो डीडीहाट का बताया जा रहा है। वीडियो में योगेश कन्याल नाम का एक व्यक्ति खेल मैदान के विस्तारीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा को ज्ञापन देने पहुंचता था, लेकिन तस्वीर कुछ ऐसी थी , कि केंद्रीय मंत्री के सामने ही बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बात तू तड़ाग तक जा पहुंची, तो दोस्तो जमकर हुई कहासुनी, विधायक और कन्याल के बीच कहासुनी होती रही, वीडियो बनता रहा। वीडियो में कन्याल कहते हैं लंबे समय से खेल मैदान का मामला लंबित पड़ा है। वे इस मामले का ठीकरा विधायक पर फोड़ते हैं। कन्याल की ओर से डराने की बात कहे जाने पर सामने से विधायक विशन सिंह चुफाल वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि तुम डराते हो फेसबुक में, वहीं दोस्तो जब संबंधित ने विधायक से उनके कार्यकाल की उपलब्धियां पूछी तो विधायक विशन सिंह चुफाल ने स्कूल, अस्पताल, सड़क निर्माण समेत तमाम कामों का जिक्र करते हुए बहस कर रहे व्यक्ति को चश्मे का नंबर बढ़ाने को कहा जा रहा हैं।

कन्याल ने कहा कि वह आज भी अपने गांव पैदल जाते हैं, बढ़ते विवाद को देख वहां मौजूद भाजपा नेता लोकेश भड़ मामले को शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोग भी वीडियो को देखकर तरह-तरह कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, मै और उत्तरखंड न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। उत्तराखंड की शांत मानी जाने वाली राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है। इस बार वजह बना है डीडीहाट से वायरल हो रहा एक वीडियो, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल के बीच मंच पर ही बहस हो गई। ये घटना उस वक्त हुई जब मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा भी मौजूद थे। मंच पर हुई यह नोकझोंक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और इसी के साथ सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई भाजपा के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है?